बताया कि आरा और बक्सर जिले से हजारों कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. किला मैदान में वाटर प्रूफ और हीट प्रूफ टेंट का विशाल पंडाल और भव्य मंच तैयार किया जा रहा है.
- भव्य आयोजन में शामिल होंगे केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता
- युवाओं की भागीदारी से चुनावी रणनीति को मिलेगा बल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से 16 सितम्बर को किला मैदान में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसे “युवा शंखनाद” नाम दिया गया है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पथ निर्माण मंत्री एवं जिला प्रभारी नितिन नवीन और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने रविवार को किला मैदान में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आरा और बक्सर जिले से हजारों कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. किला मैदान में वाटर प्रूफ और हीट प्रूफ टेंट का विशाल पंडाल और भव्य मंच तैयार किया जा रहा है.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं.
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने विश्वास जताया कि 16 सितम्बर का युवा शंखनाद कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की सराहना की और बिहार में लालू-राबड़ी शासन को जंगलराज बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.
पत्रकार वार्ता के दौरान बक्सर विधानसभा प्रभारी विमल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रूपेश दुबे, महामंत्री बिट्टू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाण्डेय और महामंत्री आदित्य ठाकुर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
फोटो: किला मैदान में प्रेसवार्ता करते भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय व अन्य पदाधिकारी
0 Comments