बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और माता की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम के बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं को पूड़ी, खीर, बुंदिया सहित विभिन्न व्यंजन प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए.
![]() |
माता के ध्यान में लीन भक्त |
- मां काली मंदिर में हुआ दुर्गा सप्तशती पाठ और निशापूजा
- श्रद्धालुओं ने गंगा महाआरती के साथ पाया दिव्य आशीर्वाद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव प्रखंड स्थित कोपवां धाम के मां काली मंदिर में रविवार की रात 42वें अमावस्या तिथि पर निशापूजा, दुर्गा सप्तशती पाठ और गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. यह मंदिर आस्था और विश्वास का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां हर अमावस्या को विशेष पूजा-अर्चना और आरती संपन्न होती है.
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री और उनकी टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ और गंगा महाआरती सम्पन्न कराई. पूरे वातावरण में भक्ति और आध्यात्मिकता का माहौल छा गया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और माता की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम के बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं को पूड़ी, खीर, बुंदिया सहित विभिन्न व्यंजन प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए.
मंदिर कमेटी की ओर से कोरानसराय थाना की नई प्रभारी माधुरी कुमारी, अंचलाधिकारी और अन्य अतिथियों का स्वागत माता की चुनरी ओढ़ाकर किया गया. कमेटी ने बताया कि यह परंपरा निरंतर 108 अमावस्यों तक चलेगी ताकि इस धाम को शक्तिपीठ के रूप में स्थापित किया जा सके.
कार्यक्रम की सफलता में अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अरुण सिंह पहलवान, करिया सिंह, प्रिंस सिंह, विनोद सिंह, रामेश्वर सिंह, दिव्यांश कुमार, लल्लू सिंह, मुटूर सिंह, रामजी सिंह, बिहारी सिंह और स्थानीय ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा.
0 Comments