उन्होंने पानी पिया और संभवत: हृदयघात से उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों ने बताया कि उन्हें पहले से किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. यह खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
- पैतृक गांव पहुंचा शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय और विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय ने दी सांत्वना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सारिमपुर गांव में शनिवार को गमगीन माहौल तब और गहरा गया जब स्थानीय निवासी मुकेश चौधरी उर्फ गुड्डू का शव गांव पहुंचा. जानकारी के अनुसार, वे दुबई में रहकर काम करते थे और वहीं उनका आकस्मिक निधन हो गया.
ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय उन्होंने पानी पिया और संभवत: हृदयघात से उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों ने बताया कि उन्हें पहले से किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. यह खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
शनिवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों व ग्रामीणों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. हर कोई इस घटना को लेकर स्तब्ध और दुखी नजर आया. मातमी माहौल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और सभी से आत्मीय व्यवहार रखते थे.
इस मौके पर कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय और विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय भी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे. दोनों ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों की कठिनाइयों और असुरक्षा को गंभीरता से समझने और समाधान की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है.
गांव के लोगों ने दिवंगत मुकेश चौधरी की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की.
0 Comments