बताया कि जल जमाव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. टूटी हुई नालियों की मरम्मत कराने की जिम्मेदारी रेलवे अधिकारियों की है. यदि समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया तो दुर्गा पूजा का आयोजन प्रभावित हो सकता है.
- टूटी नालियों से फैल रहा पानी, समिति और नागरिक चिंतित
- रेलवे की चुप्पी से तैयारियों पर उठे सवाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे कॉलोनी में इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन संकट में दिखाई दे रहा है. जिस मैदान में प्रतिवर्ष पूजा होती है, वहां इस बार भारी जल जमाव की समस्या बनी हुई है. टूटी हुई नालियों से पानी बहकर ऊपर आ रहा है, जिसके कारण मैदान पूरी तरह जलमग्न हो गया है. रेलवे की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे पूजा समिति और स्थानीय लोग चिंतित हैं.
स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने बताया कि जल जमाव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. टूटी हुई नालियों की मरम्मत कराने की जिम्मेदारी रेलवे अधिकारियों की है. यदि समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया तो दुर्गा पूजा का आयोजन प्रभावित हो सकता है.
इस मामले में रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव न करने के कारण उनका पक्ष सामने नहीं आ सका. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले मैदान को जल जमाव से मुक्त कराया जा सकेगा या नहीं.
0 Comments