गंगा स्नान के दौरान डूबा व्यक्ति, तलाश जारी ..

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह स्नान के लिए घाट पर आया था और कपड़े किनारे उतारकर जैसे ही गंगा में उतरा, गहरे पानी में चले जाने और तेज बहाव की वजह से डूब गया. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई.




                                         





रामरेखा घाट पर हादसा, कपड़े किनारे मिले
स्थानीय लोगों ने किया प्रयास, पुलिस को दी गई सूचना

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर शनिवार की दोपहर तकरीबन 3:30 बजे गंगा स्नान करने गया एक व्यक्ति तेज बहाव में बहकर डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह स्नान के लिए घाट पर आया था और कपड़े किनारे उतारकर जैसे ही गंगा में उतरा, गहरे पानी में चले जाने और तेज बहाव की वजह से डूब गया. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई.

घाट पर मौजूद गंगा आरती सेवा समिति के मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडे उर्फ लाला बाबा ने बताया कि लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति स्नान के दौरान गंगा में समा गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है, हालांकि घाट किनारे उसके कपड़े और सामान पड़े हुए मिले हैं.

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को रवाना किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर खोजबीन जारी है और शव की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. 

यह भी बता दें कि बक्सर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर है हालांकि जलस्तर खतरे के निशान से 1 सेंटीमीटर कम है और फिलहाल जलस्तर में बढ़ोतरी नहीं हो रही है ऐसे में यह माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में पानी घटेगा. लेकिन अब भी गंगा में स्नान करना खतरे से खाली नहीं है.







Post a Comment

0 Comments