विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कार राशि प्रदान की गई. प्रथम स्थान के लिए 10 हज़ार रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 7 हजार 500 रुपये और तृतीय स्थान के लिए 5 हजार रुपये की राशि निर्धारित थी. सोनू कुमार को द्वितीय स्थान के लिए नगद पुरस्कार चेक दिया गया.
![]() |
ईनाम की राशि का प्रतीकात्मक चेक दिखाते खिलाड़ी |
अब नागालैंड में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व, दिखेगा धावक का दमखम
पाटलिपुत्रा स्टेडियम पटना में 38 जिलों से 228 प्रतिभागियों ने दिखाया जोश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव स्थित डी.के. कॉलेज के छात्र सोनू कुमार ने राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता 2 सितम्बर को पटना के पाटलिपुत्रा स्टेडियम कंकड़बाग में आयोजित हुई थी. अब सोनू आगामी 30 अक्टूबर को नागालैंड के दीमापुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की रेड रन मैराथन में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया था. इसमें राज्य के सभी 38 जिलों से विभिन्न विश्वविद्यालयों के 228 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रत्येक जिले से तीन लड़के और तीन लड़कियों का चयन किया गया था. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूकता फैलाना था.
विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कार राशि प्रदान की गई. प्रथम स्थान के लिए 10 हज़ार रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 7 हजार 500 रुपये और तृतीय स्थान के लिए 5 हजार रुपये की राशि निर्धारित थी. सोनू कुमार को द्वितीय स्थान के लिए नगद पुरस्कार चेक दिया गया.
इस अवसर पर बक्सर जिला रेड रिबन क्लब के नोडल प्राधिकारी डॉ. रासबिहारी शर्मा ने छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि युवाओं को जागरूक होना समय की आवश्यकता है. ऐसे कार्यक्रम न केवल एचआईवी/एड्स संक्रमण के प्रति चेतना जगाते हैं बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाते हैं.
सोनू की उपलब्धि पर डी.के. कॉलेज, डुमरांव और एम. भी. कॉलेज, बक्सर के प्राचार्यों ने शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईएएस वैभव चौधरी ने सभी जिलानोडल पदाधिकारियों को सम्मानित किया.
गौरतलब है कि समिति समय-समय पर पियर एजुकेटर ट्रेनिंग, क्विज प्रतियोगिता और रेड रन मैराथन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित करती रहती है ताकि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और जागरूकता का भाव जागृत हो सके.
0 Comments