उस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार छुट्टी पर थे. इसी बीच निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान सभी तरह के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक भी लगा दी थी. मामला बढ़ने पर मनीष कुमार ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
![]() |
पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते कुमार ऋत्विक (बाएं) |
- कानूनी रूप से कमजोर पड़े कुमार ऋत्विक को छोड़ना पड़ा पद
- पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थिति हुई साफ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बुधवार को काफी मशक्कत के बाद आखिरकार डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने पुनः अपना पदभार ग्रहण कर लिया. लंबे विवाद के बाद न्यायालय के आदेश के आलोक में बक्सर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर आसीन कुमार ऋत्विक को पद छोड़ना पड़ा.
दरअसल, कुमार ऋत्विक ने पुराने आदेश का हवाला देते हुए जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन कार्यालय खुलवाकर नगर परिषद बक्सर का स्वतः प्रभार ले लिया था. उस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार छुट्टी पर थे. इसी बीच निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान सभी तरह के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक भी लगा दी थी. मामला बढ़ने पर मनीष कुमार ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद मनीष कुमार को पुनः नगर परिषद बक्सर में योगदान देने का अधिकार मिल गया. बुधवार को उन्होंने नगर परिषद डुमरांव के साथ ही नगर परिषद बक्सर का कार्यभार संभाल लिया. हालांकि, इस दौरान कुमार ऋत्विक पद छोड़ने को तैयार नहीं थे लेकिन कानूनी रूप से कमजोर पड़ने के कारण अंततः उन्हें पद छोड़ना पड़ा.
इस घटनाक्रम के बाद नगर परिषद बक्सर और डुमरांव दोनों जगह प्रशासनिक स्थिति स्पष्ट हो गई है. अब नगर परिषद के कामकाज को लेकर विवाद खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है.
0 Comments