कार्यपालक सहायकों ने लगाया काला बिल्ला, सरकार की उदासीनता पर जताई नाराज़गी ..

कहना है कि सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, विरोध कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा.





                                         




  • बक्सर मुख्यालय और प्रखंड कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन
  • समस्याओं का समाधान नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को जिलेभर में कार्यपालक सहायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने काला बिल्ला लगाकर कार्यालयों में काम किया और सरकार की उदासीनता के खिलाफ नाराज़गी जताई.

कार्यपालक सहायकों का कहना है कि सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, विरोध कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा.

जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में आशुतोष कुमार सिंह, अमित कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अक्षय कुमार, बबलू कुमार, दिलीप कुमार, राजकिशोर, जितेंद्र कुमार और श्रवण कुमार ने विरोध में भाग लिया. वहीं, राजपुर प्रखंड से राजेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार, अमीरुलहक अंसारी, रवनित कुमार और बबिता कुमारी सहित कई कार्यपालक सहायकों ने इस आंदोलन को समर्थन दिया.







Post a Comment

0 Comments