भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने विश्व प्रताप सिंह ..

औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से वह न केवल कई लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बने हुए हैं. स्थानीय उद्योग जगत से जुड़े लोग बताते हैं कि उनकी कार्यशैली और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की सोच ने उन्हें विशेष पहचान दिलाई है.





                                         





- प्रताप ब्रदर्स के प्रोपराइटर तथा सुरेश इंडस्ट्रीज के संचालक को मिला दायित्व
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने की घोषणा, दी बधाई

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रताप ब्रदर्स नामक औद्योगिक इकाई के प्रोपराइटर तथा सुरेश इंडस्ट्रीज के संचालक विश्व प्रताप सिंह को भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ का बक्सर जिला संयोजक नियुक्त किया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने फेसबुक पर यह जानकारी साझा कर उन्हें हार्दिक बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, "हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और अभिनंदन. भाजपा कार्यकर्ता, उद्योगपति विश्व प्रताप सिंह को भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ का जिला संयोजक का दायित्व दिया जाता है. विश्वास है कि आपकी सकारात्मक, रचनात्मक और सांगठनिक ऊर्जा से भाजपा बक्सर जिला में और मजबूत होगी."

विश्व प्रताप सिंह उर्फ लकी, जिला उद्यमी संघ के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह के पुत्र हैं. वे प्रताप ब्रदर्स नामक औद्योगिक इकाई के प्रोपराइटर है साथ ही साथ सुरेश इंडस्ट्रीज का संचालन भी करते हैं. औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से वह न केवल कई लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बने हुए हैं. स्थानीय उद्योग जगत से जुड़े लोग बताते हैं कि उनकी कार्यशैली और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की सोच ने उन्हें विशेष पहचान दिलाई है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा के लिए विश्व प्रताप सिंह की भूमिका अहम साबित हो सकती है. औद्योगिक क्षेत्र में उनकी सक्रियता और युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेगी.









Post a Comment

0 Comments