चमचमाती सड़कें, 24 घंटे बिजली, गरीबों को पेंशन, महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की मदद, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा और हर घर शौचालय जैसे काम इस सरकार ने किए हैं. लालू यादव ने 15 सालों के शासन में गरीब बेटियों की इज्जत और सुविधाओं की जगह केवल अपने परिवार का विकास किया.
- बक्सर में युवा शंखनाद कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री
- तेजस्वी पर कसा तंज, कहा – “मूस मोटाईहे लोढ़ा होईहे?”
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. भाजपा युवा मोर्चा द्वारा किला मैदान में आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब मस्जिदों के मौलवी राजनीति करेंगे तो मंदिरों से भी शंखनाद होगा. यदि मैं कहता हूं कि रोहिंग्या को ‘गर्दनिया पासपोर्ट’ देंगे तो इसमें कौन-सा गुनाह कर दिया?
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के पक्ष में एसआइआर करते हैं. लेकिन हमारी सरकार बनेगी तो लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे. सबको गर्दनिया पासपोर्ट ही मिलेगा. तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने भोजपुरी कहावत का इस्तेमाल किया – “मूस मोटाईहे लोढ़ा होईहे?” उन्होंने कहा कि बिहार में उनके पास जनता को संदेश देने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. चमचमाती सड़कें, 24 घंटे बिजली, गरीबों को पेंशन, महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की मदद, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा और हर घर शौचालय जैसे काम इस सरकार ने किए हैं. लालू यादव ने 15 सालों के शासन में गरीब बेटियों की इज्जत और सुविधाओं की जगह केवल अपने परिवार का विकास किया.
गिरिराज सिंह ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज समय की माँग है कि सनातनी युवा रोज़गार के साथ धर्म और समाज की एकजुटता के लिए काम करें. बहन-बेटियों की सुरक्षा सबसे अहम है और युवा शक्ति ही इस विचारधारा को सफल बना सकती है.
कार्यक्रम में बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह बक्सर प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने बक्सर के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि युवा शक्ति सहयोग करेगी तो विकास की गति रुकने नहीं दी जाएगी. बक्सर इस बार नया इतिहास लिखेगा. भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने भी युवाओं को संबोधित किया.
इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र ने कहा कि बक्सर की युवा शक्ति यदि डटकर कार्य करेगी तो महागठबंधन का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडे ने किया जबकि संयोजन जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय ने संभाला.
इस मौके पर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, रूपेश दुबे, राहुल सिंह, अमित पांडेय, अक्षय ओझा, सूर्यभान, शिवम, सत्येंद्र, नीकु, मधु, अर्जुन, मनीष, सोनू, विपुल, आदित्य, पीयूष, राजा निषाद सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments