जिलास्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 : दूसरे और तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया जोश और दमखम ..

दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. जिला प्रशासन और खेल विभाग के संयुक्त प्रयास से यह प्रतियोगिता बक्सर में खेल संस्कृति को नई दिशा देने वाली साबित हो रही है.






                                         



  • कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, एथलेटिक्स और भारोत्तोलन में रोमांचक मुकाबले, 3200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं
  • विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने जीते कई खिताब, देर रात तक जारी रहा खेल उत्सव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता एम.पी. उच्च विद्यालय बक्सर, किला मैदान, इंडोर हॉल, कला भवन, आईटीआई मैदान और सुमेश्वर स्थान (सिपाही घाट) सहित विभिन्न स्थलों पर आयोजित हो रही है. इसमें जिले के 130 विद्यालयों के लगभग 3200 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.

तीसरे दिन शनिवार को खिलाड़ियों ने मैदानों पर जोश और उत्साह दिखाया. आईटीआई मैदान में कबड्डी (बालिका) अंडर-14, 16 और 19 तथा खो-खो (बालक-बालिका) अंडर-14, 16 और 19 के मुकाबले हुए. किला मैदान में वॉलीबॉल और फुटबॉल के रोमांचक मैच आयोजित हुए, जबकि सिपाही घाट में हैंडबॉल और कला भवन में जूडो प्रतियोगिता हुई. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर आलोक कुमार वत्स ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला-अफजाई की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारोत्तोलन और एथलेटिक्स में भी शानदार मुकाबले हुए. भारोत्तोलन में अंडर-19 (60-65 किग्रा) वर्ग में वंशवर उच्च विद्यालय के प्रीतम कुमार, अंडर-17 (0-50 किग्रा) वर्ग में राजपुर उ.म.वि. के संचित कुमार और अंडर-17 (60-65 किग्रा) वर्ग में उत्सव कुमार ने गोल्ड पदक जीते.

एथलेटिक्स में चक्का फेंक अंडर-17 बालक वर्ग में केशोपुर उ.म.वि. के देव यादव ने गोल्ड, नेहरू स्मारक बक्सर के रितेश कुमार ने सिल्वर और कैम्ब्रिज स्कूल डुमरांव के अर्जुन यादव ने ब्रॉन्ज जीता. अंडर-19 वर्ग में आशुतोष कुमार पांडेय ने गोल्ड और सुमन कुमार ने सिल्वर पदक हासिल किया. बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी ने गोल्ड, रिमझिम कुमारी ने सिल्वर और दुर्गा कुमारी ने ब्रॉन्ज जीता.

भाला फेंक में अंडर-17 बालक वर्ग में रितेश कुमार ने गोल्ड, आनंद यादव ने सिल्वर और प्रिंस कुमार ने ब्रॉन्ज, जबकि बालिका वर्ग में अपर्णा कुमारी ने गोल्ड, अंशु कुमारी ने सिल्वर और चुन्नी की टीम ने ब्रॉन्ज हासिल किया.

खो-खो और कबड्डी मुकाबलों में भी मैदान रोमांचक रहा. हैंडबॉल (U-17 बालक) में उच्च विद्यालय नैनीजोर विजेता, फुटबॉल (U-17 बालक) में राज उच्च विद्यालय डुमरांव विजेता रहा. खो-खो (U-14) में मध्य विद्यालय पाण्डेयपट्टी ने बाजी मारी, जबकि अंडर-17 वर्ग में फाउंडेशन स्कूल बक्सर और मैथोडिस्ट इंग्लिश स्कूल बक्सर ने खिताब जीते.

पद चाल 5000 मीटर (U-17) में विक्की पाठक ने गोल्ड और शिवम कुमार ने रजत प्राप्त किया. गोला फेंक (U-19) में कमल नयन ने गोल्ड, आशुतोष कुमार पांडेय ने सिल्वर और रोहित यादव ने ब्रॉन्ज जीता.

इस आयोजन को सफल बनाने में मदन कुमार, अश्वनी कुमार राय, वशिष्ठ प्रसाद, राकेश रंजन उपाध्याय, गिरीश कुमार उपाध्याय, अशोक कुमार, सुनील कुमार सिंह, सच्चिदानंद, मोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार, जितेंद्र मिश्र, वंदना कुमारी, खुशबू कुमारी समेत कई शिक्षकों का योगदान रहा.

खेल स्थलों पर दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. जिला प्रशासन और खेल विभाग के संयुक्त प्रयास से यह प्रतियोगिता बक्सर में खेल संस्कृति को नई दिशा देने वाली साबित हो रही है.











Post a Comment

0 Comments