क्रिम्सन क्लब बक्सर में फेस्टिव ऑफर की बहार : कपड़ों और एसेसरीज पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट ..

वहीं 2600 से 2999 रुपये के बीच के कपड़ों पर फ्लैट 2599 रुपये का ऑफर लागू है. 6990 रुपये की खरीदारी पर अतिरिक्त 700 रुपये की छूट भी दी जा रही है. यह डिस्काउंट अन्य ऑफर्स के साथ क्लब होकर लागू होगा, जिससे ग्राहकों को डबल बेनिफिट मिलेगा.

 





                                         


- त्योहारों के मौके पर खास छूट, महिलाओं और युवाओं के लिए बेहतरीन कलेक्शन
- मेन्स फैशन पर 50% तक की छूट, साथ में आकर्षक ऑफर का डबल फायदा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के मेन रोड स्थित क्रिम्सन क्लब के आउटलेट पर त्योहारों के मौके पर विशेष ऑफर की घोषणा की गई है. संचालक रजनीश गुप्ता ने बताया कि इस सीजन स्टोर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के लिए भी नए डिजाइन और कलेक्शन उपलब्ध हैं. इसके अलावा ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट और कॉम्बो ऑफर भी रखे गए हैं.

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 40 से 50% तक छूट है. वहीं 2600 से 2999 रुपये के बीच के कपड़ों पर फ्लैट 2599 रुपये का ऑफर लागू है. 6990 रुपये की खरीदारी पर अतिरिक्त 700 रुपये की छूट भी दी जा रही है. यह डिस्काउंट अन्य ऑफर्स के साथ क्लब होकर लागू होगा, जिससे ग्राहकों को डबल बेनिफिट मिलेगा.

इसके अलावा एक्सेसरीज़ पर फ्लैट 40% डिस्काउंट दिया जा रहा है. पुरुषों के लिए जीन्स मात्र 1499 रुपये में, ट्राउजर 1299 रुपये में और 2499 रुपये तक की शर्ट सिर्फ 999 रुपये में उपलब्ध हैं. 2499 रुपये से ऊपर की सभी शर्ट्स और बाकी परिधानों पर 50% तक की छूट दी जा रही है.

क्रिम्सन क्लब बक्सर का यह आउटलेट मच्छहट्टा पुल के पास, चुनीलाल मेगा मार्ट के नजदीक, मेन रोड पर स्थित है. जानकारी के लिए संपर्क करें – 7082420447. संचालक रजनीश गुप्ता ने बताया कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही मान्य है और ग्राहकों को समय रहते खरीदारी का लाभ उठाना चाहिए.
T & C Aply 











Post a Comment

0 Comments