वीडियो : धनतेरस पर आरके ज्वैलर्स का खास ऑफर, 30% भुगतान कर गहनों की बुकिंग, ऐप से करें सोना-चांदी में निवेश ..

बताया कि ग्राहक अब केवल 30 प्रतिशत एडवांस राशि जमा कर अपने मनपसंद आभूषण की बुकिंग कर सकते हैं. खास बात यह है कि यदि सोने के दाम घटते हैं तो ग्राहकों को कम रेट का ही लाभ मिलेगा. यानी बुकिंग के बाद भी उन्हें घटे हुए भाव का फायदा दिया जाएगा.





                                         





  • 30 प्रतिशत एडवांस पर बुक करें आभूषण, गिरते दाम पर मिलेगा कम रेट का लाभ
  • गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध “R.K. Jewellers App”, घर बैठे करें सुरक्षित खरीदारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनतेरस का पर्व नजदीक आते ही बक्सर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. ग्राहकों में सोना-चांदी और आभूषणों की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी अवसर पर पुराना चौक स्थित राज किशोर गोल्ड ज्वैलर्स प्रा.लि. (R.K. ज्वैलर्स) ने इस बार ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की घोषणा की है, जिससे उनकी खरीददारी और भी यादगार बन सके.



दुकान प्रबंधन ने बताया कि ग्राहक अब केवल 30 प्रतिशत एडवांस राशि जमा कर अपने मनपसंद आभूषण की बुकिंग कर सकते हैं. खास बात यह है कि यदि सोने के दाम घटते हैं तो ग्राहकों को कम रेट का ही लाभ मिलेगा. यानी बुकिंग के बाद भी उन्हें घटे हुए भाव का फायदा दिया जाएगा. इसके अलावा जो ग्राहक 50 हजार रुपये से अधिक की खरीदारी करेंगे, उन्हें बिना किसी बुकिंग के एक चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा.

ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शोरूम सप्ताह के सातों दिन सुबह 11 बजे से शाम 8:30 बजे तक खुला रहेगा. हालांकि यह खास ऑफर 18 अक्टूबर यानी धनतेरस तक ही लागू रहेगा. प्रबंधन ने ग्राहकों को धनतेरस की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि यह अवसर मां लक्ष्मी की कृपा से सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाएगा.
इसी क्रम में R.K. ज्वैलर्स ने डिजिटल निवेश के क्षेत्र में भी कदम रखा है. “R.K. Jewellers gold App” कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के माध्यम से ग्राहक सोने और चांदी के बाजार रेट के साथ-साथ निवेश करने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं.

यदि कोई चाहे तो ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से सोने और चांदी की खरीदारी भी कर सकता है. R.K. ज्वैलर्स के मार्केटिंग इंचार्ज विजय वर्मा ने बताया कि इस ऐप का उद्देश्य ग्राहकों को एक सुरक्षित, पारदर्शी और आधुनिक मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे घर बैठे ही निवेश कर सकें और बाजार की उतार-चढ़ाव की जानकारी रियल टाइम में प्राप्त कर सकें.

प्रबंधन ने अंत में कहा कि बक्सर के ग्राहकों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे धनतेरस पर शुभ खरीददारी के साथ-साथ डिजिटल निवेश की दिशा में कदम बढ़ाएं और R.K. ज्वैलर्स की इस पहल का लाभ उठाएं.

वीडियो : 







Post a Comment

0 Comments