बताया कि यह परंपरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न की जा रही है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राम नाम के इस अखंड संकीर्तन को सफल बनाएं.
अक्षय नवमी के पावन अवसर पर भक्तिमय माहौल में होगा दो दिवसीय आयोजन
भाजपा वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिश्र ने दी श्रद्धालुओं को आमंत्रण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कार्तिक मास की पावन महापर्व अक्षय नवमी के अवसर पर इस वर्ष भी श्री बालेश्वर ब्रह्म बाबा मंदिर, अर्जुनपुर राजापुर (सिमरी) बक्सर में अखंड राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. यह धार्मिक कार्यक्रम 30 अक्टूबर दिन गुरुवार की सुबह 10 बजे से आरंभ होगा और 31 अक्टूबर शुक्रवार तक चलेगा.
कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे. आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है ताकि भक्तों को शांतिपूर्ण वातावरण में भक्ति रस का आनंद मिल सके. बताया गया है कि दो दिनों तक अखंड संकीर्तन के साथ-साथ मंदिर परिसर में धार्मिक भजनों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय रहेगा.
भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिश्र ने बताया कि यह परंपरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न की जा रही है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राम नाम के इस अखंड संकीर्तन को सफल बनाएं.
विजय कुमार मिश्र वर्तमान में भारत संचार निगम लिमिटेड, भारत सरकार के सदस्य हैं और पूर्व में जिला परिषद सिमरी पश्चिमी-09 बक्सर के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आस्था और एकता का संदेश देते हैं तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं.







.png)
.gif)







0 Comments