नगर परिषद अध्यक्ष की मतदाताओं से अपील — जैसे छठ महापर्व में दिखता उत्साह, वैसे ही लोकतंत्र के पर्व में भी करें भागीदारी ..

घाटों पर पहुंचकर व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद भी ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छठी मैया और भगवान भास्कर से उन्होंने जिले के सभी नागरिकों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की है.

 






                                         


  • छठ घाटों पर नगर परिषद अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद, नौका से किया घाटों का निरीक्षण
  • छठी मैया से की जनकल्याण और खुशहाली की प्रार्थना, श्रद्धालुओं से ग्रहण किया प्रसाद

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर : छठ महापर्व के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा फरीदी एवं उनके प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने सोमवार को नौका से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों पर पहुंचकर व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद भी ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छठी मैया और भगवान भास्कर से उन्होंने जिले के सभी नागरिकों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की है.

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि जिस उत्साह और एकता के साथ हम सभी छठ महापर्व मनाते हैं, उसी भावना से लोकतंत्र के महापर्व में भी बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह न केवल एक नागरिक कर्तव्य है बल्कि समाज और राष्ट्र की मजबूती का प्रतीक भी है.

नगर परिषद अध्यक्ष ने घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों का भी जायजा लिया. उन्होंने व्यवस्था में जुटे कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि नगर परिषद की टीम ने छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सराहनीय कार्य किया है.

निरीक्षण के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी सहित नगर परिषद की पूरी टीम मौजूद रही. सभी ने मिलकर छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दीं और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया.











Post a Comment

0 Comments