कहा कि “विधायक मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में बक्सर विकास से कोसों दूर रहा है. दस वर्षों में यहां न सड़क बनी, न रोजगार के अवसर बढ़े, न ही युवाओं के लिए कोई ठोस योजना आई. जनता अब सब कुछ देख चुकी है और इस बार उन्हें करारी शिकस्त देने जा रही है.”
- लोगों से मांगा आशीर्वाद, कहा – इस बार विकास के नाम पर होगा मतदान
- सदर विधायक मुन्ना तिवारी के कार्यकाल पर साधा निशाना, बोले – 10 साल में बक्सर को सिर्फ वादे मिले, विकास नहीं
तथागत हर्षवर्धन ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के दस साल के कार्यकाल पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि “विधायक मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में बक्सर विकास से कोसों दूर रहा है. दस वर्षों में यहां न सड़क बनी, न रोजगार के अवसर बढ़े, न ही युवाओं के लिए कोई ठोस योजना आई. जनता अब सब कुछ देख चुकी है और इस बार उन्हें करारी शिकस्त देने जा रही है.”
उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी ही वह विकल्प है जो ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने में विश्वास रखती है. “हम बक्सर को सिर्फ वादों से नहीं, बल्कि जमीनी काम से बदलने आए हैं. जनता के आशीर्वाद से यह बदलाव अब निश्चित है,” तथागत ने कहा.
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला. कई लोगों ने पार्टी प्रत्याशी का स्वागत किया और जन सुराज पार्टी के एजेंडे को सराहा. समर्थकों ने लोगों से अपील की कि आगामी 6 नवंबर को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन को विजयी बनाकर बक्सर में विकास की नई कहानी लिखें.







.png)
.gif)










0 Comments