कहना है कि यदि यह नाला निर्धारित समय पर पूरा हो गया तो पांडेय पट्टी क्षेत्र में स्थायी रूप से जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी और बस्ती के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
- - हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरू हुआ नया नाला निर्माण, गहराई बढ़ाकर किया जा रहा जल निकासी का स्थायी समाधान
- - जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के प्रयास से जारी कार्य, राहत की उम्मीद लेकिन छठ में अब भी जलजमाव
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पांडेय पट्टी में जलजमाव की समस्या एक बार फिर लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है. नाला निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद भी क्षेत्र को पूरी तरह जलजमाव से मुक्त नहीं कराया जा सका है. मुख्य कारण यह है कि रेलवे द्वारा पहले जो नाला बनाया गया था, उसकी गहराई बाजार समिति रोड में बने नाले से काफी नीचे थी. इससे वर्षा जल का बहाव रुक गया और पूरी बस्ती लंबे समय से गंदे पानी में डूबी रही.
अब रेलवे क्रॉसिंग से लेकर नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय तक एक नया बड़ा नाला बनाया जा रहा है, जिसकी गहराई इस तरह रखी जा रही है कि जल निकासी का स्थायी प्रबंध हो सके. यह निर्माण कार्य लगभग 79 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है.
वहीं समाजसेवी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण नाला निर्माण में काफी विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने वर्षों तक जलजमाव की समस्या झेली, लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद निर्माण शुरू हुआ है और यह लगभग पूरा होने की स्थिति में है.
हालांकि छठ महापर्व के दौरान भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. ऐसे में श्रद्धालु अब भी गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि यह नाला निर्धारित समय पर पूरा हो गया तो पांडेय पट्टी क्षेत्र में स्थायी रूप से जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी और बस्ती के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने कहा कि इस नाले के बन जाने से अब जल निकासी की समस्या खत्म होगी. वर्षा के दिनों में सड़कें और घर जलमग्न नहीं होंगे तथा स्थानीय लोगों को वर्षों पुरानी इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरा होते ही क्षेत्र स्वच्छ और सुगम मार्ग से जुड़ जाएगा.







.png)
.gif)







0 Comments