मानवीय और तकनीकी दोनों प्रकार के इनपुट को मिलाकर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की. तत्पश्चात छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए रुपयों में से 2,95,090 रुपये नगद बरामद कर लिए गए.
![]() |
जानकारी देते एसडीपीओ पोलस्त कुमार |
- नगद 2,95,090 रुपये बरामद, घर से 4.53 लाख समेत गहनों की हुई थी चोरी
- मानवीय व तकनीकी इनपुट के आधार पर बक्सर पुलिस की बड़ी सफलता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : तिलक राय का हाता थाना क्षेत्र के बढ़का राजपुर गांव में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर नगद 2,95,090 रुपये बरामद किए गए हैं.
घटना 10 अक्टूबर 2025 की है जब रतन कुमार केशरी, पिता टुनटुन केशरी, ग्राम बढ़का राजपुर थाना तिलक राय का हाता, जिला बक्सर के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 4,53,000 रुपये नकद, एक मांगटीका, एक जोड़ी कान की बाली और दो सोने की अंगूठी चोरी कर ली थी. इस मामले में तिलक राय का हाता थाना कांड संख्या 95/25 दिनांक 10.10.2025 को दर्ज किया गया था.
थाना पुलिस ने चोरी की इस घटना के बाद त्वरित जांच प्रारंभ की. मानवीय और तकनीकी दोनों प्रकार के इनपुट को मिलाकर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की. तत्पश्चात छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए रुपयों में से 2,95,090 रुपये नगद बरामद कर लिए गए.
बक्सर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने स्थानीय लोगों का विश्वास एक बार फिर बढ़ाया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में पेशेवर ढंग से काम करते हुए कम समय में अपराध का खुलासा किया.
पुलिस ने बताया कि शेष चोरी की संपत्ति की बरामदगी एवं अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
0 Comments