15 नवंबर को पटना में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए मुफ्त एचएलए जांच शिविर ..

बताया कि यह शिविर चौथी बार आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य गरीब परिवारों के बच्चों को इलाज का अवसर देना है. इस जांच शिविर में केवल वही बच्चे शामिल हो सकेंगे, जो अपने सगे भाई या बहन के साथ आएंगे, क्योंकि बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए सिबलिंग मैचिंग जरूरी होती है.

 





                                         




  • मां वैष्णो देवी सेवा समिति और मां ब्लड सेंटर की पहल
  • नारायण हेल्थ बेंगलुरु के डॉक्टर सुनील भट्ट की टीम करेगी जांच

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के स्थाई इलाज ‘बोन मैरो ट्रांसप्लांट’ के लिए जरूरी एचएलए जांच अब मुफ्त में की जाएगी. इसके लिए 15 नवंबर 2025 को पटना के महाराणा प्रताप भवन में मुफ्त एचएलए जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति और मां ब्लड सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.

ब्लड बक्सर के संस्थापक प्रियेश ने बताया कि यह शिविर चौथी बार आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य गरीब परिवारों के बच्चों को इलाज का अवसर देना है. इस जांच शिविर में केवल वही बच्चे शामिल हो सकेंगे, जो अपने सगे भाई या बहन के साथ आएंगे, क्योंकि बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए सिबलिंग मैचिंग जरूरी होती है. जांच प्रक्रिया का नेतृत्व नारायण हेल्थ, बेंगलुरु के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुनील भट्ट करेंगे.

प्रियेश ने बताया कि भारत सरकार और बिहार सरकार के सहयोग से अब तक 57 बच्चों का निशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराया जा चुका है, जो अब पूरी तरह स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. इस एचएलए जांच में सहयोग जर्मनी के डीकेएमएस मस्त फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. आम तौर पर निजी जांच केंद्रों में यह जांच 20 से 25 हजार रुपये तक की लागत पर होती है, जबकि इस शिविर में यह पूरी तरह निःशुल्क होगी.

उन्होंने बताया कि एचएलए जांच के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले से शुरू हो चुकी है. इच्छुक लोग 8804433322, 9473114054, 8789416636 या 8789449238 पर कॉल कर निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. यह जांच शिविर थैलेसीमिया मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि वे इस जांच शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और उन बच्चों की मदद करें जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं. इस तरह के शिविर थैलेसीमिया के खिलाफ लड़ाई में समाज के लिए आशा की नई किरण साबित हो रहे हैं.










Post a Comment

0 Comments