कहा कि आज का बिहार अवसरों की भूमि बन रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की योजनाओं से गांव-गांव तक विकास की गूंज सुनाई दे रही है. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन सिर्फ सत्ता का खेल खेल रहा है, जबकि एनडीए जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है.
- हुलास पांडेय, राहुल सिंह समेत भोजपुर-बक्सर के एनडीए प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद
- प्रधानमंत्री ने कहा – बिहार का भविष्य विकास और विश्वास की डबल इंजन सरकार के साथ सुरक्षित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/आरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुर जिले के मझौंवा हवाई अड्डा मैदान में एक ऐतिहासिक और विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह सभा बिहार विधानसभा चुनाव के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री ने भोजपुर और बक्सर जिलों की विभिन्न सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब बिहार को राजनीति नहीं, विकास चाहिए. और विकास तभी होगा जब एनडीए की डबल इंजन सरकार फिर से बनेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा और जदयू मिलकर राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने विशेष रूप से ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि ब्रह्मपुर समेत भोजपुर की सभी सीटों पर इस बार कमल खिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा – “हमारा लक्ष्य हर गांव तक सड़क, हर घर तक बिजली और हर युवा को रोजगार देना है. बिहार को अब छलावे नहीं, भरोसे की राजनीति चाहिए.”
मंच पर मौजूद प्रत्याशियों में हुलास पांडेय (ब्रह्मपुर), राहुल सिंह (डुमरांव), संजय सिंह टाइगर (आरा), राघवेन्द्र प्रताप सिंह (बड़हरा), विशाल प्रशांत (तरारी), महेश पासवान (अगिआंव), राकेश ओझा (शाहपुर), राधाचरण साह (संदेश) और श्रीभगवान सिंह कुशवाहा (जगदीशपुर) और शामिल थे. इनके साथ-साथ मनेर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी जीतेन्द्र यादव भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से इन सभी प्रत्याशियों को जनता से परिचित कराते हुए कहा कि ये सभी बिहार के विकास के सिपाही हैं, और प्रत्येक सीट पर जनता का आशीर्वाद एनडीए को एक नई ताकत देगा.
मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय नेता उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, स्थानीय सांसद, विधायक और एनडीए घटक दलों के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से भोजपुर और बक्सर का माहौल पूरी तरह एनडीए के पक्ष में हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का बिहार अवसरों की भूमि बन रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की योजनाओं से गांव-गांव तक विकास की गूंज सुनाई दे रही है. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन सिर्फ सत्ता का खेल खेल रहा है, जबकि एनडीए जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने जिस तरह गरीबों को आवास, किसानों को सम्मान निधि और युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं, उसी नीति पर आगे भी काम जारी रहेगा.
रैली में उमड़ी भीड़ ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा मैदान गूंजा दिया. मंच से हुलास पांडेय ने भी कहा कि “प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से ब्रह्मपुर के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प और भी दृढ़ हुआ है. विकास की राह पर आत्मविश्वास के साथ — ब्रह्मपुर जीत रहा है.”
प्रधानमंत्री की यह रैली भोजपुर और बक्सर के चुनावी परिदृश्य को नया आयाम देने वाली साबित हुई. स्थानीय जनता ने इसे अब तक की सबसे बड़ी और जोशपूर्ण रैली बताया. प्रधानमंत्री के संबोधन ने भोजपुर क्षेत्र में एनडीए समर्थकों के उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान की है.







.png)
.gif)










0 Comments