कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लायंस क्लब के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में ठोस कार्य किए जाएं. उन्होंने कहा कि क्लब समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा.
![]() |
| पदभार ग्रहण करते बृज किशोर सिंह |
- 34वें स्थापना समारोह में नई कार्यकारिणी का निर्वाचन, 25 सेवा कार्यों का संकल्प
- सदस्य संख्या बढ़ाने पर जोर, पीरो एसडीएम के के उपाध्याय ने दिया प्रेरक वक्तव्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के 34वें स्थापना समारोह के अवसर पर लायन बृज किशोर सिंह का अध्यक्ष पद पर निर्वाचन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा से जुड़े कार्यों सहित लगभग 25 सेवा कार्यों को अंजाम देने का संकल्प लिया. समारोह शहर के पीपी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट व्यू के बैंक्वेट हॉल में भव्य रूप से आयोजित किया गया, जहां सेवा, समर्पण और सामाजिक सहभागिता का संदेश दिया गया.
![]() |
| पीरो के एसडीएम के के उपाध्याय को सम्मानित करते लाइंस क्लब के सदस्य |
कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान, बक्सर एसडीएम अविनाश कुमार, पीरो एसडीएम के के उपाध्याय, बक्सर सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय तथा संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेजकांत झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन कन्वेंशन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने किया.
मुख्य अतिथि लायन प्रदीप खेतान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृज किशोर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज सेवा के क्षेत्र में लगातार सशक्त भूमिका निभा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में क्लब की गतिविधियों को और मजबूत करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. कन्वेंशन चेयरपर्सन लायन सुरेश संगम ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लायंस क्लब पीड़ित मानव की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है.
इस अवसर पर पीरो एसडीएम एवं लायंस क्लब बक्सर गैंगेज के सम्मानित सदस्य के के उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि लायंस क्लब के कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए यह आवश्यक है कि सदस्यों की संख्या बढ़े. उन्होंने कहा कि वे स्वयं लंबे समय से क्लब से जुड़े हैं और अब उनकी पत्नी भी लायंस क्लब की सदस्य हैं, जो बेहतर कार्य कर रही हैं. उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी मानवता के हितार्थ लायंस क्लब से जुड़कर कार्य करने और नए सदस्यों को प्रेरित करने की अपील की.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन बृज किशोर सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लायंस क्लब के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में ठोस कार्य किए जाएं. उन्होंने कहा कि क्लब समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा.
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद एसडीम अविनाश कुमार, एसडीपीओ गौरव पांडेय व अन्य |
बक्सर सदर एसडीएम अविनाश कुमार एवं एसडीपीओ गौरव पांडेय ने लायंस क्लब के मानव सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया. वहीं संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेजकांत झा को लायंस क्लब द्वारा पीड़ित मानव की सेवा के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में कैबिनेट संयुक्त सचिव लायन रवि सिन्हा एवं पूर्व जिलापाल लायन संजय अवस्थी ने नए सदस्यों का इंडक्शन किया, जबकि वर्तमान जिलापाल लायन प्रदीप खेतान ने नव चयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.
समारोह में उपयुक्त जीएसटी रंजीत कुमार, मयंक मित्तल, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, रोटरी के पूर्व गवर्नर डॉ सीएम सिंह, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, जदयू नेता संजय सिंह, रोटरी अध्यक्ष दिलशाद अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, साहित्यकार डॉ अरुण मोहन भारवि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन निगम पांडेय, लायन अतुल मेहरोत्रा, लायन विनय वर्मा, लायन ऋषि निर्मल, लायन योगेश जायसवाल, लायन सुधीर सराफ, लायन महेश भौतिक, सोनू पाहवा, अनुनय कुमार, मोहन जी केशरी सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.





.png)
.gif)















0 Comments