वीडियो : असम से बक्सर तक ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार ..

बताया कि कुल 480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि इस सफल अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

पकड़े गए आरोपियों के साथ एसपी




                                         





  • 480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये
  • डुमरांव रेलवे स्टेशन और सिमरी थाना क्षेत्र में छापेमारी, एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस को गुरुवार को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने असम से लाई जा रही 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि डीआईयू टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति असम से मादक पदार्थ लेकर सिमरी थाना क्षेत्र के ग्राम दूधीपट्टी आने वाला है. सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास निगरानी शुरू की.

इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम प्रेमा पंडित, पिता स्व. संतोष पंडित, निवासी लंका थाना, जिला होजाई, असम बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से 322 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई.

पूछताछ में प्रेमा पंडित ने बताया कि यह मादक पदार्थ उसे असम निवासी राजू शिकारी उर्फ कृष्णा शिकारी से मिला था, जिसे वह सिमरी थाना क्षेत्र के दूधीपट्टी निवासी उमाकांत गुप्ता, पिता अनंत गुप्ता को देने आया था. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उमाकांत गुप्ता के घर छापेमारी की, जहां से 158 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नया भोजपुर थाना लाया. एसपी ने बताया कि कुल 480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि इस सफल अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने किया. टीम में डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सुमन कुमार, गोलू तांती, मोहम्मद शाहिद, विनय कुमार सहित डीआईयू टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
वीडियो :

वीडियो : 









Post a Comment

0 Comments