चयन उनके उत्कृष्ट संगठनात्मक कार्य, सक्रिय सहभागिता और शाखा को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयासों के लिए किया गया. उनके नेतृत्व में बक्सर शाखा द्वारा किए गए कार्यक्रमों और चिकित्सकों के हित में उठाए गए कदमों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई.
![]() |
| सम्मान प्राप्त करते डॉ रितेश चौबे |
- चिकित्सक को स्थानीय शाखा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मानद सचिव सम्मान
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह के हाथों मिला स्मृति-चिह्न व प्रमाण पत्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अहमदाबाद में आयोजित भारतीय चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में बक्सर के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि सामने आई है. भारतीय चिकित्सक संघ की बक्सर शाखा के मानद सचिव डॉ रितेश चौबे को स्थानीय शाखा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मानद सचिव घोषित कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें स्मृति-चिह्न और प्रमाण पत्र शामिल रहे.
शनिवार को आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के अधिवेशन में देशभर से आए चिकित्सकों और भारतीय चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति के बीच डॉ रितेश चौबे का चयन उनके उत्कृष्ट संगठनात्मक कार्य, सक्रिय सहभागिता और शाखा को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयासों के लिए किया गया. उनके नेतृत्व में बक्सर शाखा द्वारा किए गए कार्यक्रमों और चिकित्सकों के हित में उठाए गए कदमों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई.
इस सम्मान को बक्सर जिले सहित पूरे बिहार के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि माना जा रहा है. सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ रितेश चौबे ने भारतीय चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं भारतीय चिकित्सक संघ बिहार इकाई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने भविष्य में भी संघ के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने और चिकित्सक समुदाय की सेवा के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई.





.png)
.gif)







0 Comments