मंझरिया गांव से शराब की बड़ी खेप बरामद ..

गंगा के रास्ते तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में औद्योगिक थाना पुलिस ने मंझरिया गांव के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए.

बरामद शराब




                                         




  • गंगा के रास्ते तस्करी की कोशिश नाकाम, 202 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
  • पुलिस को देख भागे तस्कर, अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सूबे में लागू शराब बंदी के बावजूद शराब तस्कर सक्रिय हैं. उत्तर प्रदेश से सटे बक्सर जिले के सीमावर्ती इलाकों में गंगा के रास्ते तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में औद्योगिक थाना पुलिस ने मंझरिया गांव के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए.

औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझरिया गांव में गंगा के रास्ते शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां नदी किनारे स्थित एक बागीचे से बोरे में भरकर शराब की खेप ले जाई जा रही थी. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद तस्कर गांव की ओर भाग खड़े हुए. ऐसे में पुलिस गांव में तलाश अभियान चला रही है.

पुलिस ने मौके से 24 पेटियों में भरी करीब 202 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. शराब को जब्त कर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद से पुलिस तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सख्त की जाएगी, ताकि शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.










Post a Comment

0 Comments