यह सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें देश और विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों ने भाग लिया. इस आयोजन में CIMMYT सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की सक्रिय सहभागिता रही.
- ICAR-2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शशिकेश राज को मिला यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड
- संघर्ष, मेहनत और पिता के त्याग से बनी सफलता की प्रेरक कहानी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : संघर्ष और मेहनत से सफलता की नई मिसाल पेश करते हुए बक्सर जिले के गजाधर गंज निवासी शशिकेश राज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाया है. उन्हें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एग्रीकल्चरल रिजरजेंस (ICAR-2025) में यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें देश और विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों ने भाग लिया. इस आयोजन में CIMMYT सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की सक्रिय सहभागिता रही.
शशिकेश राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बक्सर उच्च विद्यालय, बक्सर से पूरी की. वे एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता राजेंद्र प्रसाद सड़क किनारे नाश्ते की छोटी दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. सीमित आय और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई में कभी कमी नहीं आने दी. पिता का संघर्ष, अनुशासन और समर्पण शशिकेश के जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा बना.
वर्तमान में शशिकेश राज गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में पीएचडी के शोधार्थी हैं. उनका शोध क्षेत्र ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और रूरल डेवलपमेंट है. Personnel Management & Industrial Relations के क्षेत्र में किए गए उनके शोध कार्य को सम्मेलन की कार्यकारी समिति ने उत्कृष्ट मानते हुए यह सम्मान प्रदान किया.
शशिकेश राज इससे पहले IIT खड़गपुर, ICSSR परियोजना और समाधान फाउंडेशन जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ शोध एवं सामाजिक विकास से जुड़े कार्य कर चुके हैं. ग्रामीण आजीविका, सामाजिक नीति और मानव संसाधन विकास से जुड़े विषयों पर उनके शोध कार्यों को खास पहचान मिली है.
सड़क किनारे नाश्ते की दुकान से शुरू हुई यह यात्रा आज अंतरराष्ट्रीय सम्मान तक पहुंच चुकी है. शशिकेश राज की उपलब्धि यह साबित करती है कि सीमित संसाधन भी बड़े सपनों की राह में बाधा नहीं बनते. उनकी इस सफलता से बक्सर सहित पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है.





.png)
.gif)








0 Comments