मामले को गंभीरता से लेते हुए बक्सर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान चालक ने भागने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की भी कोशिश की.
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी
भागने के दौरान पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश, बक्सर गोलंबर से दबोचा गया आरोपी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वाहन का चालान कटने से नाराज एक ट्रक चालक ने पुलिस पदाधिकारी पर ट्रक चढ़ाने की धमकी देते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए बक्सर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान चालक ने भागने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की भी कोशिश की.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक ट्रक चालक पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों का वीडियो बनाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा वायरल वीडियो से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट का सत्यापन किया गया, जिसमें अकाउंट का उपयोगकर्ता गोविन्द यादव पाया गया, जो उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का स्थायी निवासी है.
तकनीकी अनुसंधान के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ट्रक चालक लगातार बक्सर से होकर अपने वाहन के साथ गुजरता है. इसके बाद 03 जनवरी 2026 को बक्सर गोलंबर के समीप से आरोपी को उसके ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय चालक आरा की ओर से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था. पुलिस द्वारा वाहन रोकने पर उसने ट्रक की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया और इसी दौरान पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने उसे काबू में लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उसके वाहन का चालान किया गया था, जिससे वह आक्रोशित था. इसी आक्रोश में उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसकी मंशा किसी दिन तेज गति से किसी पुलिसकर्मी को कुचलते हुए निकल जाने की थी.
इस घटना के संबंध में नगर थाना कांड संख्या 07/26 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोविन्द यादव, पिता अवधेश यादव, निवासी पहाड़पुर वनदेवी, थाना सराय लखनसी, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर गौरव पाण्डेय, पु.अ.नि. चंदन कुमार डीआईयू बक्सर एवं टीम, पु.अ.नि. राजीव रंजन नगर थाना, पु.अ.नि. रोहित कुमार गोलंबर प्रभारी बक्सर तथा नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने और पुलिस को धमकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
वीडियो :




.png)


.png)
.gif)







0 Comments