शिविर का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जो किसी कारणवश नियमित इलाज नहीं करा पाते हैं. आयोजकों के अनुसार शिविर में सामान्य रोगों के साथ-साथ मौसमी बीमारियों की जांच और परामर्श पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

- 4 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द स्वास्थ्य सेवा के तहत सेवा बस्तियों में लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
- सेवा भारती और नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की संयुक्त पहल, जरूरतमंदों को मिलेगा सीधा लाभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेवा भारती, बक्सर द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है. स्वामी विवेकानन्द स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत रविवार, 4 जनवरी को बक्सर शहर की आठ सेवा बस्तियों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में पटना से आए अनुभवी डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श के साथ आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
यह स्वास्थ्य अभियान सेवा भारती, बक्सर एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. शिविर का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जो किसी कारणवश नियमित इलाज नहीं करा पाते हैं. आयोजकों के अनुसार शिविर में सामान्य रोगों के साथ-साथ मौसमी बीमारियों की जांच और परामर्श पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बक्सर शहर के निम्नलिखित आठ स्थानों पर लगाए जाएंगे.
- मठिया मोहल्ला
- सिविल लाइन पार्क (पासवान धर्मशाला के समीप)
- सती घाट
- रामरेखाघाट बस्ती
- शांति नगर
- केशवपुरम (सोहनी पट्टी)
- बाबानगर (डिफेंस कॉलोनी के समीप)
- नया बाजार
इस पूरे कार्यक्रम की देखरेख सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र पांडेय और जिला सचिव नागेंद्र प्रसाद द्वारा की जा रही है. उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना ही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है. सेवा भारती ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं.



.png)


.png)
.gif)








0 Comments