जनता दरबार में राजस्व, भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, स्थानीय प्रशासन सहित विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी.
- जनसमस्याओं से सीधे रूबरू होंगे अधिकारी, मौके पर होगा त्वरित समाधान
- एसपी शुभम आर्य बोले—प्रशासन और पुलिस के समन्वय से जनता को मिलेगा न्याय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : “7 निश्चय योजना–भाग 3” के तहत आम नागरिकों को सम्मानजनक और सुविधाजनक प्रशासन उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है. अब बक्सर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रत्येक सप्ताह दो दिन सोमवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी साहिला और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई.
प्रेस वार्ता में अधिकारियों ने बताया कि जनता दरबार में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि आगंतुकों को किसी तरह की परेशानी न हो. जिला पदाधिकारी साहिला ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशील समाधान करना है. इससे नागरिकों को सीधे जिला प्रशासन तक पहुंच मिलेगी और शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई संभव हो सकेगी. उन्होंने बताया कि पहले जनता दरबार केवल जिला स्तर पर आयोजित होता था, लेकिन अब सभी सरकारी कार्यालयों में भी जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इसके साथ ही समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अपराह्न 03:00 बजे जनता दरबार आयोजित होगा.
जनता दरबार में राजस्व, भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, स्थानीय प्रशासन सहित विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तय समय-सीमा में निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि जनता दरबार से प्रशासन और पुलिस के बीच समन्वय और अधिक मजबूत होगा. कई मामलों में कानून-व्यवस्था और पुलिस से जुड़े पहलू सामने आते हैं, जिनका समाधान मौके पर ही करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनेगा और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा, ताकि आम नागरिक खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर सकें.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments