नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से गांव में हड़कंप ..

नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मायके पक्ष ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया.

 






                                         




  • गर्दन पर रस्सी के निशान मिलने पर मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
  • पति गिरफ्तार, ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर भी एफआईआर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के तोराव खास गांव में शुक्रवार की शाम एक 24 वर्षीय नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मायके पक्ष ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मुन्ना राम की पुत्री संजु देवी की शादी वर्ष 2021 में नावानगर थाना क्षेत्र के तोराव खास गांव निवासी हरिनाथ राम के पुत्र निरंजन राम के साथ हुई थी. मृतका के पिता मुन्ना राम ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की तबीयत गंभीर रूप से खराब होने के कारण बेटी की विदाई को लेकर बातचीत चल रही थी. इसी दौरान शुक्रवार की शाम संजु देवी के ससुर हरिनाथ राम का फोन आया, जिसमें बताया गया कि संजु के पेट में अचानक तेज दर्द उठा और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही जब मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे तो संजु देवी की गर्दन पर रस्सी के स्पष्ट निशान दिखाई दिए. इसे देखकर परिजनों ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया और तुरंत नावानगर थाना पुलिस को सूचना दी. मृतका के पिता ने पति निरंजन राम, ससुर हरिनाथ राम, सास समेत परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति निरंजन राम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

बताया गया कि संजु देवी अपने पीछे दो छोटे पुत्र और छह माह की एक बेटी को छोड़ गई है. घटना के बाद मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.







Post a Comment

0 Comments