बक्सर में पदभार, पटना से नोटिस, ऋत्विक कुमार के इर्द-गिर्द फिर घमासान ..

बुधवार को ऋत्विक कुमार ने बक्सर नगर परिषद में पदभार ग्रहण कर लिया, वहीं दूसरी तरफ नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने उन्हें अधिसूचित पद पर योगदान नहीं करने को लेकर कारण बताओ नोटिस थमा दिया है. 

कुमार ऋत्विक (बाएं आसमानी शर्ट में) तथा मनीष कुमार दाएं 
 






                                         



  • एक ओर ईओ के रूप में संभाली बक्सर नगर परिषद की कमान, दूसरी ओर विभाग ने मांगा जवाब
  • तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं तो अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी, प्रशासन में मची हलचल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद बक्सर में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में ऋत्विक कुमार की दोबारा तैनाती के साथ ही नया विवाद खड़ा हो गया है. एक तरफ कोर्ट के निर्देश के आलोक में बुधवार को ऋत्विक कुमार ने बक्सर नगर परिषद में पदभार ग्रहण कर लिया, वहीं दूसरी तरफ नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने उन्हें अधिसूचित पद पर योगदान नहीं करने को लेकर कारण बताओ नोटिस थमा दिया है. इस दोहरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं को तेज कर दिया है.

नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव राजीव रंजन तिवारी की ओर से 15 जनवरी 2026 को जारी पत्र में कहा गया है कि विभाग की अधिसूचना संख्या 10755, दिनांक 05 अक्टूबर 2025 के तहत ऋत्विक कुमार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी पद से स्थानांतरित कर परियोजना पदाधिकारी-सह-उप निदेशक, नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना के अधिसूचित पद पर पदस्थापित किया गया था. लेकिन लगभग तीन माह बीत जाने के बावजूद उन्होंने उक्त पद पर योगदान नहीं किया और न ही योगदान नहीं करने के कारणों से विभाग को अवगत कराया.

पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विभागीय आदेश के अनुपालन में अविलंब अधिसूचित पद पर योगदान किया जाए. साथ ही यह भी पूछा गया है कि करीब तीन माह तक आदेश की अवहेलना करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई क्यों न की जाए. इस संबंध में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

इधर बक्सर नगर परिषद में ऋत्विक कुमार के पदभार ग्रहण के बाद पार्षदों और कर्मचारियों ने उन्हें गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और दिनभर कार्यालय में हलचल बनी रही. लेकिन पटना से जारी नोटिस ने पूरे मामले को पेचीदा बना दिया है. गौरतलब है कि बीते सात महीनों में बक्सर नगर परिषद में तीन अधिकारियों द्वारा पांच बार पदभार ग्रहण किया जा चुका है.

अब सभी की नजरें ऋत्विक कुमार के स्पष्टीकरण और आगे होने वाले निर्णय पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रशासनिक रस्साकशी बक्सर नगर परिषद की कार्यप्रणाली को किस दिशा में ले जाती है.







Post a Comment

0 Comments