बताया कि अपराधी ने चाकू का भय दिखाकर खासकर महिला यात्रियों के साथ लूटपाट की और ट्रेन के डिब्बे में अफरा-तफरी मचा दी. अचानक हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया.
![]() |
| थाने में पहुंचे पीड़ित |
- मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं को बनाया गया निशाना
- बरुना और बक्सर स्टेशन के बीच हुई वारदात, दो अपराधियों पर मामला दर्ज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए बक्सर आ रहे श्रद्धालुओं के साथ फतुआ–बक्सर पैसेंजर ट्रेन में चाकू के बल पर लूट की वारदात सामने आई है. घटना में एक यात्री घायल हो गया, जबकि महिला यात्रियों समेत अन्य श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई. यह सनसनीखेज वारदात दानापुर–बक्सर रेलखंड पर बरूना रेलवे स्टेशन से बक्सर स्टेशन के बीच बीती रात हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी बरूना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 53261 में सवार हुए और चलते ट्रेन में चाकू दिखाकर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनोद मटियानी गांव निवासी सूरज ठाकुर उर्फ मंगरु ठाकुर, पिता लक्ष्मण ठाकुर, पर हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गए.
पीड़ित यात्रियों ने बताया कि अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर खासकर महिला यात्रियों के साथ लूटपाट की और ट्रेन के डिब्बे में अफरा-तफरी मचा दी. अचानक हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया. बक्सर स्टेशन पहुंचने के बाद पीड़ितों की शिकायत पर जीआरपी थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए रेल डीएसपी कंचन राज और दानापुर जीआरपी सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि यह चाकू के बल की गई लूट की घटना है और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है. छापेमारी दल में आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और उनकी टीम भी शामिल है.
जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments