सख्त पहरे में हुई दारोगा भर्ती परीक्षा, तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर ..

रेलवे स्टेशन और उसके आसपास भी विशेष सतर्कता बरती गई. परीक्षार्थियों की भारी आवाजाही को देखते हुए स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तैनात रहीं.
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर बाहर निकलती डीएम






                                         



  • डीएम साहिला ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की परखी हकीकत
  • परीक्षार्थियों की आवाजाही को लेकर स्टेशन से केंद्रों तक रही कड़ी सुरक्षा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) पद पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा शनिवार को जिले में कड़ी निगरानी और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. प्रशासनिक स्तर पर जहां परीक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती गई, वहीं बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही. दोनों पालियों को मिलाकर तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया.

रेलवे स्टेशन पर सतर्क पुलिसकर्मी 

परीक्षा के सफल आयोजन और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला दंडाधिकारी साहिला लगातार सक्रिय रहीं. उन्होंने एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर, संत मैरी उच्च विद्यालय नई बाजार बक्सर और +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृतपुरा बक्सर स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधों और परीक्षा संचालन की प्रक्रिया की समीक्षा की. उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित होनी चाहिए.

ट्रेन पर सवार हो रहे परीक्षार्थियों को समझाते जीआरपी थानाध्यक्ष (सफेद जैकेट में)

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में कुल 7104 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 5346 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 1758 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए. इस पाली में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया. वहीं द्वितीय पाली में भी कुल 7104 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 5552 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1552 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इस प्रकार दोनों पालियों को मिलाकर तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों की गैरहाजिरी दर्ज की गई.

परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन और उसके आसपास भी विशेष सतर्कता बरती गई. परीक्षार्थियों की भारी आवाजाही को देखते हुए स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तैनात रहीं. लगातार गश्त और निगरानी के चलते स्टेशन से लेकर परीक्षा केंद्रों तक शांति और व्यवस्था बनी रही. किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी गई.

रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर विंध्याचल पाण्डेय ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया. उन्होंने बताया कि करीब 14 हजार अभ्यर्थियों को सुरक्षित आरा और पटना भेजने की व्यवस्था की गई, ताकि अन्य नियमित यात्री ट्रेनों पर अतिरिक्त दबाव न पड़े. मौनी अमावस्या के मद्देनजर संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 16 रैक की स्पेशल मेमू ट्रेनें चलाईं. प्रथम पाली के बाद दोपहर 2 बजे और द्वितीय पाली के बाद शाम 5 बजे पटना के लिए विशेष मेमू ट्रेनें रवाना की गईं.

रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि सभी परीक्षार्थी सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं और बक्सर स्टेशन पर अब यात्री लोड सामान्य हो गया है. प्रशासन और रेलवे के बीच बेहतर समन्वय के चलते दारोगा भर्ती परीक्षा जिले में पूरी तरह व्यवस्थित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा सकी.







Post a Comment

0 Comments