रोटी बैंक ने फ़िर शुरू किया भूखों को भोजन कराने का कार्य, आप भी कर सकते हैं मदद ..

उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन के बाद कुछ दिनों के लिए भोजन वितरण का कार्य प्रभावित हुआ था लेकिन, एक बार फिर रोटी बैंक के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया है. 

  • - सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर बांटा भोजन
  • - पेटीएम नंबर के द्वारा आप भी कर सकते हैं मदद


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऑल इंडिया रोटी बैंक बक्सर शाखा के द्वारा एक बार फिर भूखों को भोजन कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अब रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर भोजन ना देकर झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचाया जा रहा है. जानकारी देते हुए रोटी बैंक के अनूप प्रकाश ने बताया कि, रोटी बैंक सदस्यों द्वारा घर पर भोजन पकाया जा रहा है जिसके बाद रात्रि के समय वॉलिंटियर्स सभी झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर भूखों को भोजन कराने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन के बाद कुछ दिनों के लिए भोजन वितरण का कार्य प्रभावित हुआ था लेकिन, एक बार फिर रोटी बैंक के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया है. 

अनूप ने बताया रोटी बैंक बक्सर के सदस्यों प्रदुम्न, धीरेंद्र कुमार, अंकित, अनीश, राशि बिहारी ओझा के द्बारा अपने कर्तव्यों को निर्वाहन करते हुए लॉक डाउन के आपातकालीन स्थिति में भी सड़कों पर निकल कर गरीब, भटके हुए लोगों, असहाय एवं जरूरत मंद लोगों को भोजन वितरण किया गया.
                    
उन्होंने कहा कि, जो कोई भी व्यक्ति गरीब, असहाय एवं जरूरत मंद लोगों को भोजन हेतु सहयोग करना चाहते हैं. वह दिन में 2 बजे से पूर्व भोजन देने की घोषणा कर सकते हैं. जिसके लिए 9431083744, 9934268520, 9110018240 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

वहीं पेटीयम नं. 9934268520 है.













Post a Comment

0 Comments