जो भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अब तक मिले हैं सभी कोरोना के रेड जोन बन चुके नया भोजपुर के निवासी हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद बक्सर जिला भी अब पटना के करीब पहुंच गया है. पटना में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 26 है.
- नया भोजपुर के रहने वाले हैं दोनों कोरोना के नए संक्रमित मरीज
- नए मरीज मिलने के बाद और भी सतर्क हुआ जिला प्रशासन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में एक बार फिर दो कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का मामला सामने आया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 35 वर्ष तथा 67 वर्ष के दोनों पुरुष कोरोना संक्रमित मरीज नया भोजपुर के रहने वाले हैं. इन दो मरीजों के मिलने के साथ ही बक्सर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है.
बता दें कि, शुक्रवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 12 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बताया जा रहा है कि, जो भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अब तक मिले हैं सभी कोरोना के रेड जोन बन चुके नया भोजपुर के निवासी हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद बक्सर जिला भी अब पटना के करीब पहुंच गया है. पटना में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 26 है.
इधर काफी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए उनके घरों में रहने की अपील की जा रही है.
0 Comments