रात्रि तकरीबन साढ़े 9 बजे की है. गृह स्वामी ने बताया कि, सभी खाना पीना खाकर सोने चले गए थे इसी बीच गोली चलने की आवाज पर जब बाहर निकले तब तक अपराधी भागने में सफल हो गए थे.
- अज्ञात अपराध कर्मियों ने घर को निशाना बनाते हुए चलाई गोली
- लोगों के निकलने से पूर्व भागने में सफल रहे अपराधी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपालनगर चकिया में बीती रात अज्ञात अपराध कर्मियों ने स्थानीय निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह के घर पर गोलियों की बौछार कर दी. अपराध कर्मियों ने खिड़की दरवाजे को निशाना बनाते हुए गोली चलाई. घटना रात्रि तकरीबन साढ़े 9 बजे की है. गृह स्वामी ने बताया कि, सभी खाना पीना खाकर सोने चले गए थे इसी बीच गोली चलने की आवाज पर जब बाहर निकले तब तक अपराधी भागने में सफल हो गए थे.
घटना की सूचना लोगों ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी. जिसके बाद शनिवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि, घटनास्थल से पुलिस को दो खोखे बरामद हुए हैं. दूसरी तरफ इस घटना से आसपास के लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है.मामले में बक्सर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि, वृद्ध घर में अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं. घटना किसने कारित की तथा इसके पीछे क्या उद्देश्य रहा है वह भी नहीं समझ पा रहे हैं. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वीडियो:
0 Comments