डुमराँव में भी मिले कोरोना संक्रमण के दो मामले, कुल एक्टिव मामले 39 ..

कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 14 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. जिनमें नया भोजपुर की सात महिलाओं व छह की बच्ची समेत कुल 12 लोगों की रिपोर्ट दिन में आई थी. वहीं, देर शाम डुमराँव के वाले 2 नए मामले प्रकाश में आए हैं.

- जिले में एक दिन में सर्वाधिक 14 मामले मिलने के बाद बढ़ी सतर्कता
- डुमराँव को पूर्णतः सील किए जाने की तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज़, जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. ये दोनों मामले डुमराँव के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमित इन दोनों मामलों में एक 18 वर्षीय युवक के साथ साथ एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है. इन दोनों के स्वाब की जांच पटना में की गई है, जिनमें इन में संक्रमण पाया गया है. बक्सर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 14 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. जिनमें नया भोजपुर की सात महिलाओं व छह की बच्ची समेत कुल 12 लोगों की रिपोर्ट दिन में आई थी. वहीं, देर शाम डुमराँव के वाले 2 नए मामले प्रकाश में आए हैं.

डुमराँव में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद अब नगर को भी सील किए जाने की कवायद शुरू हो गई है. बता दें कि, अब तक नया भोजपुर से ही सभी मामलेसामने आए थे. ऐसा पहली दफा हो रहा है कि नया भोजपुर के अतिरिक्त जिले में कहीं अन्यत्र कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासनिक हलकों में भी गतिविधि तेज हो गई हैं. वहीं, आम लोगों के बीच भी भय का माहौल व्याप्त है. बताया जा रहा है कि प्रशासन सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि, बुधवार को जो कोरोना संक्रमित 14 मरीज पाए गए हैं  इनसे व्यापक तौर पर कोरोना संक्रमण का प्रसार होने की आशंका है. हालांकि, अब इनके संपर्कों की तलाश करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन किए जाने का कार्य हो रहा है.














Post a Comment

0 Comments