बक्सर में अब तक मिले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है. बताया जा रहा है कि, जो भी कोरोना संक्रमित मरीज अब तक पाए गए हैं वे सभी एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए हैं. आसनसोल से लौटे कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए यह सभी कोरोना मरीज नया भोजपुर इलाके के ही हैं.
- आसनसोल के रास्ते भोजपुर तक जुड़ा कनेक्शन
- रेड जोन नया भोजपुर को किया जा चुका है पूरी तरह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. शुक्रवार के दिन में जहां दिन में दो कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई थी वहीं, एक बार फिर कुल आठ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने की बात सामने आ रही है. इस प्रकार 1 दिन में मिले कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है. वहीं, बक्सर में अब तक मिले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है. बताया जा रहा है कि, जो भी कोरोना संक्रमित मरीज अब तक पाए गए हैं वे सभी एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए हैं. आसनसोल से लौटे कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए यह सभी कोरोना मरीज नया भोजपुर इलाके के ही हैं.
नया भोजपुर से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद इलाके को पहले ही रेड जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. उसके बाद लगातार उस क्षेत्र की निगरानी हो रही है तथा सभी दुकानों को बंद करते हुए सभी गतिविधियों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है. वहां स्पष्ट रूप से यह कह दिया गया है कि, कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से सड़कों पर नहीं निकलेगा. किसी भी आवश्यकता की वस्तु को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. इसी बीच यह खबर भी आ रही थी कि कोरोना वायरस रेड जोन बन चुके नया भोजपुर में लॉक डाउन तोड़ने की कोशिश हो रही है जिस पर डीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इलाके में और सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
0 Comments