राहत सामग्री बाँट रहे जदयू जिला उपाध्यक्ष समेत 300 लोगों पर प्राथमिकी, लिए गए हिरासत में ..

कुछ लोग ऐसे हैं जो नियमित लोग से लोगों को मदद पहुँचा रहे हैं. ऐसे ही लोगों में नगर के पीपरपांती रोड के रहने वाले जदयू के जिला उपाध्यक्ष रवि राज शामिल हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने मदद के लिए लोगों को बुलाया था. जिसके बाद धीरे-धीरे तकरीबन एक हज़ार से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. 

- राहत वितरण के दौरान इकट्ठा हो गयी थी हज़ारों लोगों की भीड़
- हिरासत में लिए गए जदयू जिला उपाध्यक्ष जमानत पर छूटे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस धीरे-धीरे जिले में अपने पांव पसार रहा है. शुक्रवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बक्सर में अब कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है. ऐसे में सरकार तथा प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए घरों में रहने की अपील बार-बार की जा रही है. 

कोरोना संक्रमण के प्रसार की गंभीरता को समझते हुए कई लोगों ने हाथ वितरण के लिए आपदा विभाग में सामग्री जमा कराई है. वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो नियमित लोग से लोगों को मदद पहुँचा रहे हैं. ऐसे ही लोगों में नगर के पीपरपांती रोड के रहने वाले जदयू के जिला उपाध्यक्ष रवि राज शामिल हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने मदद के लिए लोगों को बुलाया था. जिसके बाद धीरे-धीरे तकरीबन एक हज़ार से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. 

अचानक से इतनी भीड़ पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी. जिसके बाद किसी ने प्रशासन को इस बात की सूचना दे दी जिसके बाद तुरंत ही मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार तथा यातायात प्रभारी अंगद सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए. हालांकि, मौके पर पहुंचे लोग बिना राहत लिए हटने को तैयार नहीं थे. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन नहीं कर रहे थे. ऐसे में प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करते हुए सब को भगाना पड़ा.
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, बीडीओ, नगर थानाध्यक्ष एवं यातायात निरीक्षक

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत वितरण के नाम पर भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा नगर थाने में जदयू नेता समेत लॉक डाउन तोड़ कर राहत लेने पहुंचे 250 महिलाओं तथा 50 पुरुषों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके बाद जिला उपाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया गया. बाद में थाने से उन्हें जमानत दे दी गयी.

थाने से लौटने के बाद जदयू जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि, राहत वितरण कार्यक्रम की पूर्व सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी बावजूद इसके कोई विशेष इंतजाम मौके पर नहीं किए गए थे. उन्होंने बताया कि, उनके द्वारा राहत वितरण कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. आगे जैसा प्रशासन का निर्देश होगा वैसा वह करेंगे.













Post a Comment

0 Comments