सुमेश्वर स्थान स्थित दर्जनों कॉलोनियों के बीच बगीचा मैरेज हॉल अन्यथा पीपी रोड स्थित सिटी सेंटर जैसे भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने जैसा अदूरदर्शी निर्णय लिया है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास में रहने वाले नागरिको में दहशत का माहौल है.
![]() |
विरोध प्रदर्शन करते हिमांशु चतुर्वेदी व अन्य |
- भाजपा नेता ने जताया विरोध, कहा खतरे में पड़ेगी नागरिकों की सुरक्षा
- कहा, नगर के बाहरी इलाके में शिफ़्ट करें क्वॉरेंटाइन सेंटर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने सघन आबादी क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि, बक्सर में कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते उनके उपचार के लिए जिला प्रशासन लगातार अलग-अलग इलाकों में जिला प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. लेकिन, घनी आबादी वाली कॉलोनियों में सेंटर बनाना प्रशासन का अदूरदर्शी निर्णय है.
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया की घनी आबादी वाले शहर क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनने पर क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में बक्सर शहर के घनी आबादी क्षेत्र के सुमेश्वर स्थान स्थित दर्जनों कॉलोनियों के बीच बगीचा मैरेज हॉल अन्यथा पीपी रोड स्थित सिटी सेंटर जैसे भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने जैसा अदूरदर्शी निर्णय लिया है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास में रहने वाले नागरिको में दहशत का माहौल है. चतुर्वेदी के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनाने के मांग की है. चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वो क्वारेंटाइन सेंटर को घनी आबादी क्षेत्र के बाहर शिफ्ट करे.
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी,बबुआ राय,टुन्न मिश्रा,चुन्नू राय,मनु चौधरी,अनिल गिरी आदि सैकड़ों स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
0 Comments