कोरोना संक्रमण: जिले में सामने आए 2 नए मामले, 10 मरीज बने कोरोना विजेता ..

प्रधान सचिव ने बताया है कि, जो तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उनमें भभुआ के 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ-साथ बक्सर के नया भोजपुर के एक 22 वर्षीय युवक के साथ एक डेढ़ वर्षीय बच्ची में भी संक्रमण पाया गया है.

- नया भोजपुर के हैं दोनों मामले
- नया भोजपुर की डेढ़ वर्षीय बच्ची हुई संक्रमित, 10 मरीजों ने  संक्रमण को हराया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में एक बार फिर दो कोरोना संक्रमित से मिलने का मामला सामने आ रहा है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया है कि दोनों मरीज नया भोजपुर के जिनमें एक 22 वर्षीय युवक तथा डेढ़ वर्षीय बच्ची शामिल है. 

रविवार को आए दूसरे कोरोना अपडेट में 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.  जिसके साथ ही पूरे बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 485 हो गई है. प्रधान सचिव ने बताया है कि, जो तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उनमें भभुआ के 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ-साथ बक्सर के नया भोजपुर के एक 22 वर्षीय युवक के साथ एक डेढ़ वर्षीय बच्ची में भी संक्रमण पाया गया है.


इसके पूर्व बक्सर के 10 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक नया भोजपुर के कादिर अंसारी (67 वर्ष) 17 अप्रैल को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. अस्पताल से निकलते समय कादिर ने बताया कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना वायरस से हराया जा सकता है. ठीक होने वाले मरीजों में ज्ञानेश्वर प्रसाद के पुत्र 67 वर्षीय रामजी वर्मा, किशन धोबी के 50 वर्षीय पुत्र शिव कुमार धोबी तथा मोहम्मद जमील की 6 साल की पुत्री सुहाना खातून एवं मोहम्मद इमरान की 1 साल की बच्ची शिफान शामिल है. कोरोना से स्वस्थ होने वाले सभी लोग नया भोजपुर के रहने वाले हैं.














Post a Comment

1 Comments

  1. Harvester driver ke bare me koi suchna jiska dobara sample bheja gaya tha

    ReplyDelete