लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 40 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज ..

प्रशासन के द्वारा भी लगातार ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में डुमरांव व नया भोजपुर थाने में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अलग-अलग कुल 6 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. जिनमें कुल 40 लोगों को नामजद किया गया है.


- एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दी जानकारी कहा लॉक डाउन का उल्लंघन दुर्भाग्यपूर्ण
- डुमरांव तथा नया भोजपुर में दर्ज किए गए हैं सभी मामले

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान लोगों के घर से बाहर निकलने पर मनाही है. हालांकि, लोग अभी इस बात को गंभीरता से नहीं समझ रहे हैं. जिसका नतीजा लगातार बढ़ते संक्रमण के रूप में देखा जा सकता है. उधर प्रशासन के द्वारा भी लगातार ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में डुमरांव व नया भोजपुर थाने में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अलग-अलग कुल 6 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. जिनमें कुल 40 लोगों को नामजद किया गया है.

इस बाबत पूछे जाने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात बताते हुए कहा कि, बार-बार समझाने के बाद भी लोग लोग डाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले दिनों उन्होंने सभी समाजसेवियों से यह आग्रह किया था कि, वह पुलिसकर्मियों का सम्मान करने के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करें. हालांकि, अगर कोई जरूरतमंद हो तो उसकी मदद की जा सकती है.समाजसेवियों ने भी इस बात का अनुपालन कर रहे हैं.














Post a Comment

0 Comments