बक्सर के एक और मरीज ने कोरोना संक्रमण पर पायी विजय, एक्टिव मामले हुए 45

बक्सर में संक्रमित पाए गए पहले दो मरीजों में इनका नाम भी शामिल था. इस प्रकार पिछले एक हफ्ते में स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 6 हो गई है. जिन्हें होम आइसोलेशन पर घर भेज दिया गया है.

- नया भोजपुर के रहने वाले हैं ठीक होने वाले मरीज
- कोरोना को हराकर लौट रहे हैं घर, अब रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण को हराने में बक्सर के एक अन्य संक्रमित मरीज ने सफलता पाई है जिसके बाद अब जिले में कोरोना वायरस से मुक्त हुए मरीजों की संख्या 6 हो गई है. वही कुल एक्टिव मामले भी 46 से घटकर 45 हो गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत नया भोजपुर के निवासी मोहम्मद कादिर को स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार की शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि, बक्सर में संक्रमित पाए गए पहले दो मरीजों में इनका नाम भी शामिल था. इस प्रकार पिछले एक हफ्ते में स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 6 हो गई है. जिन्हें होम आइसोलेशन पर घर भेज दिया गया है.














Post a Comment

0 Comments