राजद ने सरकार को बताया मजदूर विरोधी, 2 घंटे का उपवास रख जताया विरोध ..

कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए और बिहार सरकार के द्वारा मजदूरों के प्रति अमानवीय नीतियों के विरोध में पूरे प्रदेश में आरजेडी के नेताओं ने उपवास रखा.


- दिन में 10:00 बजे से 12:00 बजे तक रखा उपवास
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद नेताओं ने किया उपवास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार पर मजदूरों के प्रति अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाकर राजद के द्वारा पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान दिन में 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक 2 घंटे का उपवास रखकर सांकेतिक विरोध जताया.

इस बाबत युवा राजद के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने बताया कि, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव के आह्वान पर मई मजदूर दिवस के अवसर पर सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक 2 घंटे के सांकेतिक उपवास, कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए और बिहार सरकार के द्वारा मजदूरों के प्रति अमानवीय नीतियों के विरोध में पूरे प्रदेश में आरजेडी के नेताओं ने उपवास रखा.

बक्सर में भी उनके साथ राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ विमलेश यादव युवा रामाशंकर सिंह कुशवाहा, विवेक केशरी, मोहित यादव, लालबाबू सिंह यादव, अजय कुशवाहा, तुषार विजेता समेत पार्टी के तमाम सदस्य नेता व कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ उपवास पर बैठे इस दौरान छात्र नेता रामाशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार अन्य राज्यों में फंसे मजदूर एवं छात्रों के प्रति बिल्कुल ही असंवेदनशील है यही कारण है कि, सरकार अपने लोगों को लाने से कतरा रही है जिसको लेकर के पूरे प्रदेश में राजद नेताओं ने धरना दिया.














Post a Comment

0 Comments