कई लोगों को सरकार की मदद मिल रही है वहीं, कुछ लोग समाजसेवी संस्थानों से भी मदद पा रहे हैं लेकिन, कई लोग ऐसे हैं जो इस तरह की सभी मदद से महरूम है. ऐसे लोगों की मदद के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है.
- साबित खिदमत फाउंडेशन ने एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद को बढ़ाएं हाथ
- सारीमपुर में कांग्रेस नेता के द्वारा चिन्हित परिवारों को पहुंचाई गई मदद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण काल में किए गए लॉक डाउन में दैनिक कार्य कर अपना जीवन चलाने वाले लोगों के समक्ष दो वक्त के भोजन के लाले पड़ गए हैं कई लोगों को सरकार की मदद मिल रही है वहीं, कुछ लोग समाजसेवी संस्थानों से भी मदद पा रहे हैं लेकिन, कई लोग ऐसे हैं जो इस तरह की सभी मदद से महरूम है. ऐसे लोगों की मदद के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में सारीमपुर के रहने वाले कांग्रेस नेता बाबर अली के द्वारा कुछ ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया जिन्हें अभी किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली थी. जिस पर उन्होंने फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी का ध्यान आकृष्ट कराया. जिसके बाद तुरंत ही फाउंडेशन के द्वारा वैसे सूचीबद्ध 19 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई मौके पर संस्था के सचिव के साथ-साथ निदेशक डॉ दिलशाद आलम मुर्शीद रज़ा, महताब अली समेत कई लोग मौजूद रहे. खास बात यह रही कि, सबने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए राहत वितरण कार्यक्रम का संचालन किया.
मौके पर साबित रोहतासवी ने लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि, वह सरकार के द्वारा किए गए लॉक डाउन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भारत देश को संक्रमण काल से मुक्ति दिलाने में सहयोग करें. कांग्रेस नेता बाबर अली समेत तमाम जरूरतमंद परिवारों ने फाउंडेशन के सहयोग पर आभार जताते हुए लॉक डाउन के अनुपालन का संकल्प लिया.
0 Comments