लॉक डाउन का अनुपालन ही पुलिसकर्मियों का सच्चा सम्मान, जरूरतमंदों की मदद सच्चा धर्म : एसपी

पुलिसकर्मियों को कोई सम्मान देना है तो लॉक डाउन का सही तरीके से अनुपालन किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच लॉक डाउन तथा सामाजिक एवं शारीरिक दूरी का महत्व समझाया जाए. 

- एसपी ने सभी सामाजिक लोगों से संकट की घड़ी में एकजुटता की कही बात
- कहा, सामाजिक दूरी एवं लॉक डाउन के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को करें जागरूक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी समाजसेवियों तथा सामाजिक संस्थानों के संचालकों से यह अनुरोध किया है कि, वह पुलिस कर्मियों का कोई सम्मान समारोह ना आयोजित करें. संकट की इस घड़ी में अगर सही में पुलिसकर्मियों को कोई सम्मान देना है तो लॉक डाउन का सही तरीके से अनुपालन किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच लॉक डाउन तथा सामाजिक एवं शारीरिक दूरी का महत्व समझाया जाए. उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त जिन्हें जहां भी कोई जरूरतमंद दिखे उसकी सहायता करें क्योंकि हर व्यक्ति की मदद के बिना कोई जंग नहीं जीती जा सकती. यही सच्चा धर्म भी है.

समाजसेवियों के लिए दिए संदेश के अंत में उन्होंने कहा कि सभी अगर एकजुटता के साथ अपनी अपनी भूमिका को समझें और सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉक डाउन का महत्व खुद एवं स्वजनों को समझाएं तो निश्चित रूप से जिंदगी जीत जाएगी और कोरोना वायरस हार जाएगा.















Post a Comment

0 Comments