बता दें कि, अब तक जितने भी मामले मिले हैं वह सभी नया भोजपुर के ही हैं. इस प्रकार नया भोजपुर कोरोना वायरस संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बन चुका है.
- नया भोजपुर के रहने वाले हैं कोरोला संक्रमित सभी नए मरीज
- संपर्क में आए लोगों की भी होगी जांच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं. 11 मामलों के मिलने के बाद अब बक्सर में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या 51 हो गई है. हालांकि, इनमें से 5 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिन्हें बक्सर लौटने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया है.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, सभी कोरोना संक्रमित मरीज नया भोजपुर के रहने वाले हैं. इन मरीजों में पांच महिलाएं तथा पुरुष शामिल हैं. बता दें कि, अब तक जितने भी मामले मिले हैं वह सभी नया भोजपुर के ही हैं. इस प्रकार नया भोजपुर कोरोना वायरस संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बन चुका है.
नए मामलों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन अब इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाएगा तथा उन्हें चिन्हित करते हुए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा जिसके बाद फिर उनके स्वाब के नमूने की जांच के लिए पटना भेजा जाएगा.
0 Comments