विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लड़ाई में धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबरिया गांव का है मामला
- सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबारिया गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए तथा उनके बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी विष्णु शंकर पांडेय तथा उनके चचेरे भाई ओंकार नाथ पांडेय के बीच जमीन को लेकर विवाद काफी समय से चला आ रहा है. इसी बीच शुक्रवार की सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए तथा दोनों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लड़ाई में धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए जिनमें उपेंद्र नाथ पांडेय, लालबाबू पांडेय, बासुकी नाथ पांडेय तथा ओंकार नाथ पांडेय शामिल है. बताया जा रहा है कि, मारपीट की इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है.
इस संदर्भ में औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर उन्होंने मामले की जांच की है तथा सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नियंत्रण में है.
0 Comments