वहीं, दूसरी तरफ जिलेभर में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. सैनिटाइजेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की अपील की है.
- नया भोजपुर के रहने वाले शख्स में पाया गया कोरोना वायरस का संक्रमण
- तमाम एहतियात के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की जिला प्रशासन ने की है अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण मामला सामने आया है. अबकी बार 35 वर्षीय शख्स में संक्रमण पाया गया है. इसके पूर्व दिन में 13 वर्षीय एक बच्ची में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इस प्रकार अब तक जिले में मिले कुल मामले 53 हो गए हैं. खास बात यह है कि यह सभी मामले कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके नया भोजपुर से मिले हैं. दूसरी तरफ अपना जिला भी रेड जोन में शामिल हो गया है.
उधर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले में तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार हॉटस्पॉट नया भोजपुर में सभी प्रकार की गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिलेभर में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. सैनिटाइजेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा है कि, अगर सड़क पर निकला जाए तो मास्क लगाकर.
0 Comments