देशभर में लॉक डाउन हो जाने के बाद विभिन्न जगहों पर श्रमिक फंसे हुए हैं. ऐसे श्रमिकों को बिहार में लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. शनिवार को यह ट्रेन देश के अन्य राज्यों से श्रमिकों को लेकर बिहार पहुंची.
![]() |
व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते डीएम-एसपी व अन्य |
- विभिन्न राज्यों से श्रमिकों को लेकर आने वाली है ट्रेन
- पहली ट्रेन बिना रुके ही पटना को रवाना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान राज्य के बाहर फंसे हुए मजदूरों को लेकर बक्सर आ रही ट्रेन श्रमिक एक्सप्रेस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. स्टेशन के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बाहरी परिसर में बड़ा सा टेंट लगाकर मजदूरों के बैठने तथा उनकी स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों का एक दल भी मौके पर तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि, देश के विभिन्न भागों से आ रहे श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके पंचायतों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा.
![]() |
स्टेशन परिसर में की गयी तैयारी |
दरअसल, देशभर में लॉक डाउन हो जाने के बाद विभिन्न जगहों पर श्रमिक फंसे हुए हैं. ऐसे श्रमिकों को बिहार में लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. शनिवार को यह ट्रेन देश के अन्य राज्यों से श्रमिकों को लेकर बिहार पहुंची हालांकि, ट्रेन का ठहराव बक्सर नहीं हुआ. मुगलसराय से निकलने के बाद यह ट्रेन सीधे दानापुर पहुंच गई.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि बहुत सारी ट्रेनों के माध्यम से बिहार के बक्सर समेत अन्य जिलों में श्रमिक पहुंचाए जाने हैं. बक्सर में भी श्रमिक पहुंचेंगे जिनके स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें उनके गांवों तक भेजा जाएगा. जहां उन्हें पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा तत्पश्चात वह अपने घरों को जा सकेंगे.
![]() |
स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी |
0 Comments