इसे निर्मूल करना बक्सर जिला वासियों पदाधिकारियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों का पावन कर्तव्य बनता है. इसकी मुक्ति के लिए आम जनता पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का तन-मन से सहयोग आवश्यक है तथा सुरक्षा के लिए बताए गए नियमों का पालन करना भी जरूरी है ताकि, बक्सर जिला कोरोना मुक्त हो सके.
- पूर्व विधान परिषद सदस्य सह अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष ने जारी की अपील
- बक्सर वासियों से कहा, कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान कोरोना वायरस को दे शिकस्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य तथा राष्ट्रीय जनता दल के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर राम ने सभी जिले वासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि, यह दुखद विषय है कि, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण सूची में बक्सर का तीसरा स्थान है. इसे निर्मूल करना बक्सर जिला वासियों पदाधिकारियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों का पावन कर्तव्य बनता है. इसकी मुक्ति के लिए आम जनता पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का तन-मन से सहयोग आवश्यक है तथा सुरक्षा के लिए बताए गए नियमों का पालन करना भी जरूरी है ताकि, बक्सर जिला कोरोना मुक्त हो सके.
उन्होंने बताया कि, बक्सर में काम कर रहे हैं पदाधिकारियों स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगातार लोक डाउन का अनुपालन कराए जाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है लेकिन, लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
0 Comments